निवेदन अपने आत्म विचार के लिए .........................
❤ ** निवेदन ** ❤ मै आपको अपनी कुछ बातों के माध्यम से कुछ बताने की कोशिश करना चाहता हूँ , क्योंकि मनुष्य इस संसार की भाग दौड़ की जिंदगी में कुछ समझ नही पा रहा है ,कि मुझे क्या करना चाहिए और मै क्या कर रहा हूँ ,फिर हाल वह माया जाल में फंस कर , नही भी करना चाहता है तो भी उसे करना पड़ता है ,संसार के लिए वह निकल नही पा रहा है, लेकिन यह सब करते हुए अगर वह थोडा संभल कर चले तो उसे लोक परलोक दोनों सुखमय हो सकते है ,कि मनुष्य को पता नही , कब उसे वैराग्य हो जाये और अपना जीवन कृतार्थ कर ले , इसलिए मै कुछ वाक्यों को आप तक पहुचाना चाहता हूँ !! यदि मेरे वाक्यों में कोई त्रुटी हो रही हो, तो उसे सुधारने का प्रयास अवश्य करे ! वरना मेरे पते पर मोबाइल द्वारा संपर्क कर सकते हैं !मेरे इन शब्दों को एक बार पढ़ने प्रयास अवश्य करें धन्यवाद् !!! ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें