Ladli Laxmi Yojana 2022 – नई लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच, मुख्यमंत्री की कई घोषणाएं?

ladli laxmi Yojana:- आfज के इस लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना के संबंधित सभी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएगी इसके अलावा यह योजना पिछले कई सालों से मध्यप्रदेश राज्य में चला आ रहा है इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 को बच्चियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था | मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से लड़कियों को ₹118000 की आर्थिक सहायता राशि उनके भविष्य को संवारने के लिए सरकार प्रदान करती है |

ऐसे सभी परिवार जो मध्य प्रदेश राज्य में निवास करते हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं उनके बच्चियों को इस योजना से लाभान्वित करना ही सरकार का मेन उद्देश्य है | आइए हम सब जाने लक्ष्मी लाड़ली लक्ष्मी योजना 2022 से जुड़ी हुई सभी जानकारी तथा पात्रता मापदंड और आवेदन करने की प्रक्रिया |

यहां कल के ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा New ladli laxmi Yojana की शुरुआत की गई है या कहे लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ हुआ है मुख्यमंत्री जी द्वारा रविवार को भोपाल लाल परेड मैदान में आयोजित एक राज्य स्तरीय उत्सव कार्यक्रम के दौरान हर साल 2 मई से 12 मई तक
लाड़ली लक्ष्मी योजना उत्सव 2.0 की करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसी सभी बालिकाएं जो इंटरमीडिएट या कॉलेज में पढ़ाई करने जाएंगे तो राज्य सरकार ₹25000 अलग से छात्राओं को प्रदान करेगी वह इस राशि को दो किस्तों में प्रदान किया जाएगा
वह स्कूल कॉलेज में दाखिला लेने के उपरांत 22500 और पढ़ाई करने के दौरान दूसरी ladli laxmi Yojana की किस्त दी जाएगी वहीं पंचायत स्तर पर लाडली लक्ष्मी पंचायत योजना का भी दर्जा सरकार देगी | अगर उन्हीं लड़कियों में से कोई भी लड़की अगर डॉक्टर पढ़ने के लिए प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करेगी तो सरकार पूरा खर्च वाहन करेगी | नीचे लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है देखें |



Scheme NameLadli laxmi Yojana 2022
Department Nameमहिला एवं बाल विकास विभाग
Issuer Nameराज्य सरकार द्वारा
State Nameमध्य प्रदेश
Article Post Titleladli laxmi Yojana 2022  नई लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच, मुख्यमंत्री की कई घोषणाएं?
Beneficiaryमध्यप्रदेश राज्य की सभी बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना 2022 का लाभ प्राप्त होगा |
Scheme PurposeThe big objective of the government is to make all the girls of the state from birth to their education, health, employment, and employment to be the brightest in the future, so that their future can be further enhanced.
Application Typeऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना है !
Official Web Portal Linkhttp://ladlilaxmi.mp.gov.in/
https://jayprakash4u.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निवेदन अपने आत्म विचार के लिए .........................

15 August Special Speech...