PM Kisan Yojna Few days left, if all these works are not done then 11th installment will st
यह भी पढ़ें: Aadhar-Pan Linking: Jane kis-Kis Ko Karwana Hai Pan Aadhar Link
PM Kisan Yojna Few days left, if all these works are not done then 11th installment will stop
प्यारे दोस्तों PM Kisan योजना की 11 वीं क़िस्त April Month के किसी भी Date को जारी की जा सकती है! लेकिन इस योजना का लाभ उन किसानों को नहीं दिया जायेगा! जिन्होंने e-KYC के Process को पूरा नहीं किया है! यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आपको भी ekyc के Process को जल्द से जल्द पूरा कर लेना होगा!
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! हमारा देश क्रषि प्रधान देश है! ज्यादा से ज्यादा लोग खेती पर ही निर्भर है! देश के किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए और उन्हें आर्थिक रूप से शसक्त बनाने के लिए Central Government के द्वारा चलाई जाती है! इस योजना के भीतर किसानों को वर्ष के 6000 रूपये प्रत्येक चौथे महीने में 2-2 हजार रूपये की तीन किस्तों में आर्थिक सहायता के रूप में मदद दी जाती है! अभी तक किसानों को 10 किस्तें दी जा चुकी हैं!
11 वीं क़िस्त अप्रैल माह के किसी भी Date को जारी की जा सकती है! लेकिन इस योजना का लाभ उन्ही किसानों को दिया जायेगा! जिन्होंने अपना ekyc पूर्ण करवा लिया है! यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है! तो आप सभी को भी इस योजना के भीतर अपनी ekyc पूर्ण करवा लेनी होगी!
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! ekyc को पूरा करने की Last Date 31/03/22 थी! लेकिन वेबसाइट ठीक से नहीं चल रही थी जिस की वजह से सरकार ने ekyc की Date को आगे बढ़ा कर के 22/05/22 कर दी गयी है!
अब सरकार ने ekyc पूरा करने के साथ-साथ राशन कार्ड देना भी जरूरी कर दिया है!
यदि आपने अभी तक ekyc नहीं करवाया हुआ है! और जानना चाहते है! की ekyc कैसे करनी है! तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए Link को क्लिक करना होगा
pmkisan.gov.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें