Biography of Jay Prakash district Sitapur
मैं जय प्रकाश राजवंशी आप सभी भाई बंधु का स्वागत वा अभिनंदन करता हूं। 🙏🙏🙏🙏
आशा करता हूं कि आप सभी भाई बंधु ठीक वा स्वस्थ्य होंगे।।
मैं जनपद सीतापुर का रहने वाला हूं मेरे माता पिता एक साधारण किसान है और उन्होंने हमें अपनी कड़ी मेहनत से आज एक फार्मासिस्ट के पद हासिल करा दिया है मेरे माता- पिता का मानना था कि मैं समाज में एक समाज सेवक के तौर पे समाज की सेवा करके उनके नाम को रोशन करें। और जन समुदाय के दुखों को देखते हुए उसकी मदद करूं।।।
Thank you so much 👍
जवाब देंहटाएं